Ladki Bahin Yojana 16th Installment Update: महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए लाडकी बहिण योजना की महिलाओ के लिए बड़ी अपडेट जारी की है, जिसके अनुसार महिलाओ को योजना की १६वीं क़िस्त कब मिलेगी, कोनसी महिलाए पात्र होंगी, ई-केवायसी की अंतिम तिथि, लाभार्थियों की सूचि आदि जारी की है, योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ को यह जानकारी होना आवश्यक है तभी उन्हें भविष्य में इसका लाभ मिलेगा।
Ladki Bahin Yojana 16th Installment Update
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में ladki bahin yojana 16th installment update जारी किया है। जिसमे आधिकारिक शासन निर्णय जारी किया गया है। जिसके अनुसार १६वीं क़िस्त की आधिकारिक तिथि एवं लाभार्थी सूचि जारी की गई है, इस सूचि में शामिल महिलाओ को योजना का लाभ मिलेगा।
परन्तु इसके लिए महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और महिला ने केवायसी कर ली हो। इसके अलावा जिन महिलाओ को १५वी क़िस्त का लाभ नहीं मिला है उन्हें अक्टूबर माह में दो किस्ते मिलेगी जिसमे महिला के खाते में ३००० रूपए जमा किए जाएंगे।
लाडकी बहिन योजना ई-केवायसी तिथि बढ़ी
महिला व बाल विकास मंत्री अदितीताई तटकरे द्वारा ट्विटर के माध्यम से ladki bahin yojana ekyc last date जारी की है। महिलाओ को १८ नवंबर २०२५ से पहले ई-केवायसी करना अनिवार्य है, यदि महिलाए केवायसी नहीं करती तो उनका आवेदन ख़ारिज करके हटाया जाएगा और उन्हें योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

अक्टूबर क़िस्त के लिए महिला का आवेदन होना चाहिए एप्रूव्ड
लाडकी बहिण योजना अक्टूबर माह की क़िस्त के लिए महिला का आवेदन योजना के पोर्टल में एप्रूव्ड होना चाहिए। क्योकि ई-केवायसी करने के बाद जो महिलाए अपात्र है उनके आवेदन योजना के लिए ख़ारिज करके हटाए जा रहे है। इसलिए महिला का आवेदन की स्थिति चेक करनी अनिवार्य है।
महिलाए आधिकारिक पोर्टल में लॉगिन करके “Application made earlier” विकल्प से आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है, एप्लीकेशन स्टेटस Approved है तो उन्हें १६वीं क़िस्त मिलेगी। यदि महिला का आवेदन Rejected है तो उन्हें योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।
लाडकी बहिन योजना 16वीं क़िस्त कब मिलेगी
लाडकी बहिण योजना के अंतर्गत महिलाओ को नवंबर माह में १६वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है। जानकारी के अनुसार २ करोड़ ४७ लाख महिला पात्र है और सभी महिलाओ को एकसाथ क़िस्त वितरित नहीं हो सकती। इसलिए सरकार द्वारा १६वीं क़िस्त दो चरणों में ट्रांसफर होगी।
Ladki bahin yojana 16th installment update के अनुसार ४ नवंबर से १० नवंबर के बिच दो चरणों में क़िस्त का वितरण किया जा सकता है। पहला चरण ४ से ६ नवंबर और दूसरा चरण ७ से १० नवंबर के बिच जारी किया जाएगा, सभी लाभार्थी महिलाओ को १२ नवंबर तक १६वीं क़िस्त मिल जाएगी।
लाडकी बहिन योजना 16वीं क़िस्त के लिए पात्रता
- योजना के लिए महाराष्ट्र की महिलाए पात्र है।
- आयु २१ वर्ष से ६५ वर्ष के बिच होनी चाहिए।
- परिवार में ट्रेक्टर के सिवाय दूसरा चार पहिया वाहन नहीं हो।
- परिवार की सालाना आय २.५० लाख से कम होनी चाहिए।
- परिवार आयकरदाता नहीं हो।
- महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
Ladki Bahin Yojana 16th Installment Status
- सबसे पहले ladakibahin.maharashtra.gov.in ओपन करे।
- मेनू में “अर्जदार लॉगिन” पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर पासवर्ड दर्ज करके “लॉगिन” पर क्लिक करे।
- डैशबोर्ड में “Application Submitted” पर क्लिक करे।
- अब “Actions” में “रूपए” पर क्लिक करे।
- यहां से लाभार्थी “16वीं क़िस्त भुगतान स्थिति” चेक कर सकती है।