Ladli Behna Yojana eKYC: मोबाइल फोन से करे लाडली बहना योजना की ई-केवाईसी

Ladli Behna Yojana eKYC: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना का लाभ ले रही सभी महिलाओ को ई-केवायसी करने के सख्त निर्देश जारी किए गए है, जो महिलाए ई-केवायसी प्रक्रिया पूरा करेगी केवल उन्हें ही योजना का लाभ दिया जाएगा। लाभार्थी महिला समग्र पोर्टल से ऑनलाइन ई-केवायसी प्रक्रिया को पूरा कर सकती है।

समग्र आयडी में केवायसी करने के बाद सभी महिलाओ को डीबीटी द्वारा राशि ट्रांसफर करने में आसानी होगी एवं जिन महिलाओ को योजना का लाभ नहीं मिल रहा उनतक लाभ पहुंचाया जाएगा। जल्द ही योजना के तीसरे चरण के शुरुवात होने जा रही है, जिसमे जो महिलाओ के नए आवेदन योजना के लिए स्वीकारे जाएंगे, परन्तु जो महिलाए योजना का पहले से लाभ ले रही है उन्हें जल्द से केवायसी पूरी करनी होगी।

Ladli Behna Yojana eKYC Update 2025 Overview

विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग
योजना का नामलाडली बहना योजना
लेख का प्रकारई-केवाईसी अपडेट
पंजीकृत महिलाएं१.२९ करोड़
राज्यमध्य प्रदेश
क़िस्त की राशि₹१२५०/-
उद्देश्यमहिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना और उन्हें वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करना
क़िस्त का माध्यमसीधे बैंक खाते में (DBT)
ई-केवाईसी प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in

Ladli Behna Yojana eKYC

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवजी द्वारा लाडली बहना योजना के लिए पात्र एवं अपात्र महिलाओ की पहचान करने के लिए ई-केवायसी प्रक्रिया शुरू की है, इससे जो महिलाए अपात्र है और फिरभी योजना का लाभ ले रही है उन्हें हटाया जाएगा, और इसके बाद नई और जरुरत मंद महिलाओ को योजना का लाभ दिया जाएगा।

साथ ही कई ऐसी महिलाए है जिनका समग्र आयडी से डीबीटी सक्रीय न होने के कारण उन्हें योजना की किस्ते नहीं मिल रही, यदि महिलाए केवायसी करती है तो उन्हें फिरसे योजना का लाभ मिलाना शुरू हो जाएगा, जो ladli behna yojana ekyc कराती है केवल उन्हें ही आगे योजना का लाभ मिलेगा, जो महिलाए केवायसी नहीं करेगी उन्हें योजना का लाभ भी नहीं मिलेगा।

लाडली बहना योजना ई-केवायसी के लिए पात्रता

  • महिला मध्यप्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • महिला २३ वर्ष से ६० वर्ष आयुवर्ग की होनी चाहिए।
  • महिला के पास आधार कार्ड एवं समग्र आयडी होना चाहिए।
  • लाभार्थी सरकारी कर्मचारी या पेंशनधारक नहीं हो।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • महिला के परिवार की सालाना आय २.५० लाख से कम होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं हो।

लाडली बहना केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज

Ladli behna yojana ekyc के लिए निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए।

  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

लाडली बहना योजना ई-केवायसी मोबाइल से कैसे करे

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ई-केवायसी करने के लिए सबसे पहले समग्र आयडी पोर्टल samagra.gov.in ओपन करे।

समग्र पोर्टल ओपन करने के बाद “e-KYC करे” विकल्प पर क्लिक करना है।

Ladli Behna Yojana eKYC Madhya Pradesh

अब आपको समग्र आयडी या मोबाइल नंबर दर्ज करना है, और कॅप्चा दर्ज करके “खोजे” बटन पर क्लिक करे।

Ladli Behna Yojana eKYC samagra portal

अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां आपको “ओटीपी भेजे” बटन पर क्लिक करना है।

OTP Verification

इसके बाद ई-केवायसी करने का प्रकार चुने, जिसमे लाभार्थी आधार कार्ड, ओटीपी द्वारा का विकल्प का चयन करे और “सेंड ओटीपी बटन” पर क्लिक करे।

Ladli Behna Yojana KYC Form

अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे समग्र पोर्टल में भरे और कॅप्चा दर्ज करके “सुरक्षित करे” बटन पर क्लिक करे।

Ladli Behna Yojana KYC Verification

इसके बाद आपको निम्नलिखित नुसार दो विकल्प मिलेंगे, उसपर क्लिक करे।

  • में अपना नाम, जन्मतिथि एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहती/चाहता हु, मैंने अपने ही समग्र आयडी में आधार लिंक किया है।
  • क्या आप हिंदी में आपका नाम बदलना चाहते है।

विकल्प का चयन करने के बाद “ग्राम पंचायत/ को अनुरोध भेजे” बटन पर क्लिक करे।

Ladli Behna Yojana KYC

अब आपके सामने नई विंडो खुलेगी, इसमें आपका request id जनरेट होगा, इसे संभल कर रखे या स्क्रीनशॉट निकले, अगले २४ घंटे के अंदर ही आपकी केवायसी की जांच होगी और ग्रामपंचायत द्वारा स्वीकारी जाएगी, इस तरह से महिलाए ladli behna yojana ekyc अपने मोबाइल फोन द्वारा कर सकती है।

लाडकी बहिण योजना केवायसी स्टेटस कैसे चेक करे

  • लाडली बहना केवायसी स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल को ओपन करे।
  • अब आपको होमपेज पर ई-केवायसी और डीबीटी की स्थिति जानें पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां आपको समग्र आयडी और कॅप्चा दर्ज करना है और खोजे बटन पर क्लीक करना है।
  • अब आपको समग्र में आधार की स्थिति विकल्प पर जाना है।
  • यहां से महिलाए ladli behna yojana ekyc status ऑनलाइन चेक कर सकती है।
samgra ekyc status

गौरी सव्वालाखे लेखक है जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं।, जिन्हे सरकारी योजनाओ से जुडी जानकारी साझा करने का 5 साल से अधिक का अनुभव है । साथ ही वे Times OF Yojana को CO OWNER भी है लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon