Ladki Bahin Yojana October Installment Out: आज दूसरे चरण में मिलेगा 1 करोड़ से अधिक महिलाओ को 16वीं क़िस्त का लाभ

Ladki Bahin Yojana October Installment Out: लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र की गरीब महिलाओ के लिए बड़ी सौगात के रूप में सामने निकलकर आ रही है। योजना के अंतर्गत महिलाओ को हाल ही में अक्टूबर माह की क़िस्त जारी की गई है, जिसके पहले चरण में सफलता पूर्वक करोडो महिलाओ के बैंक खाते में 1500 रूपए डीबीटी द्वारा जमा किए गए है।

लेकिन कई ऐसी महिलाए है जिन्हे अभीतक अक्टूबर महीने की 16वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिला है। यदि आपको भी अभीतक योजना की क़िस्त नहीं मिली है तो घबराए नहीं, योजना की किस्ते दो चरणों में बाटी जाती है। पहला चरण पूरा हो गया है और अब दूसरे चरण में ladki bahin yojana october installment out की जाएगी। जिसमे आपको भी 1500 रूपए का लाभ मिलेगा।

Ladki Bahin Yojana October Installment Out

महाराष्ट्र की गरीब महिलाओ के लिए आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने, परिवार में महिलाओ की स्थिति मजबूत करने और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत महिलाओ को हर माह 1500 रूपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। अक्टूबर माह की क़िस्त का वितरण नवंबर माह के पहले सप्ताह में जारी हो गया है, और आज से दूसरे चरण में बाकि बची महिलाओ को ladki bahin yojana october installment out का लाभ दिया जाने वाला है।

ई-केवायसी नहीं की फिर भी पैसे मिलेंगे क्या?

लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओ का चयन करने के लिए सरकार द्वारा ई-केवायसी प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन जो महिलाए अबतक केवायसी करने में असमर्थ रही है क्या उन्हें भी अक्टूबर माह की क़िस्त का लाभ मिलेगा? इसका जवाब है हां, जो महिलाए ekyc करने में असमर्थ है उन्हें भी 16वीं क़िस्त का लाभ मिलेगा लेकिन 17वीं क़िस्त के लिए महिला को ई-केवायसी करना अनिवार्य होगा।

लाडकी बहिन योजना 16वीं क़िस्त दूसरा चरण शुरू

लाडकी बहिन योजना के लिए 2 करोड़ 47 लाख से अधिक महिलाए पात्र है, सभी महिलाओ को एकसाथ एक ही दिन क़िस्त का वितरण नहीं किया जा सकता, इसलिए सरकार द्वारा दो चरणों में किस्तों का वितरण किया जाता है, पहले चरण में 1 करोड़ से अधिक महिलाओ के बैंक खाते में 1500 रूपए राशि ट्रांसफर की गई है, और अब दूसरे चरण में वंचित महिलाओ को लाभ देने हेतु ladki bahin yojana october installment out का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है।

जिन लाभार्थियों को पहले चरण में क़िस्त का लाभ नहीं मिल पाया उन महिलाओ को दूसरे चरण में यानी आज से 10 नवंबर के दौरान सहायता राशि दी जाएगी। अगर महिला को दूसरे चरण में भी योजना का लाभ नहीं मिलता है तो वे हेल्पलाइन नंबर 181 पर सम्पर्क करके शिकायत कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना अक्टूबर क़िस्त किसे मिलेगी

Ladki bahin yojana october installment out हो चुकी है, लेकिन अक्टूबर की क़िस्त केवल महाराष्ट्र की निवासी महिलाओ को मिलेगा, क़िस्त का लाभ लेने के लिए महिलाओ को पात्रता पूरी करनी होगी। जिन महिलाओ का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है केवल उनके खाते में 1500 रूपए जमा किए जाएंगे। इसलिए डीबीटी स्टेटस एक्टिव रखे।

लाडकी बहिन योजना अक्टूबर क़िस्त के लिए पात्रता

  • महाराष्ट्र की स्थायी निवासी महिलाए।
  • महिला का परिवार आयकरदाता नहीं हो।
  • परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा दूसरा चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

लाडकी बहिन योजना अक्टूबर क़िस्त स्थिति कैसे चेक करे

लाभार्थी महिला ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है, ऑनलाइन स्थिति चेक करने के लिए ladakibahin.maharashtra.gov.in पोर्टल पर और लॉगिन करे। इसके बाद Application Submitted विकल्प में जाए, यहां से महिला आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है, क़िस्त स्थिति जानने के लिए Actions में रूपए पर क्लिक करे। इसके बाद लाभार्थी Ladki Bahin Yojana October Installment Out का भुगतान विवरण चेक कर सकती है।

अगर महिला ऑफलाइन स्थिति जानना चाहती है तो उसके लिए बैंक में जाकर पासबुक प्रिंट करे, या नेटबैंकिंग द्वारा बैलेंस चेक करे इससे महिलाओ को योजना की क़िस्त जमा हुवी या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी, इसके अलावा बैंक में पैसे ट्रांसफर होने के बाद महिलाओ को बैंक द्वारा SMS करके राशि प्राप्ति का नोटिफिकेशन दिया जाता है।

गौरी सव्वालाखे लेखक है जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं।, जिन्हे सरकारी योजनाओ से जुडी जानकारी साझा करने का 5 साल से अधिक का अनुभव है । साथ ही वे Times OF Yojana को CO OWNER भी है लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon