Bandhkam Kamgar Essential Kit: बांधकाम कामगार एसेंशियल किट अपॉइंटमेंट के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरी प्रक्रिया

Bandhkam Kamgar Essential Kit: महाराष्ट्र ईमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल द्वारा कामगारों के लिए नई योजना शुरू की गई है, इस योजना के अंतर्गत लाभार्थीओ को एसेंशियल किट वितरित किया जा रहा है। जिसमे कामगारों को 10 घरेलु उपयोग में एवं बांधकाम क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने वाली वस्तुए मिलेगी। बांधकाम कामगार एसेंशियल किट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है और आवेदक कामगार अपॉइंटमेंट बुक करके निशुल्क इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।

बांधकाम क्षेत्र के कामगारों को सुरक्षा और स्वास्थ्य में सूधार करने के उद्देश्य से एसेंशियल किट का वितरण किया जा रहा है। इस किट में अन्यवस्तुओँ के साथ साथ वॉटर प्युरिफायर कामगारों को मिलेगा, जिससे गरीब कामगार का परिवार शुद्ध पानी पि पाएगा, इससे उनके स्वास्थ में भी सूधार होगा, साथ ही अन्य घरेलु उपयोग में आने वाली वस्तुए मिलेगी जिससे कामगार के कंधो से बोजा काम हो जाएगा।

Bandhkam Kamgar Essential Kit

महाराष्ट्र राज्य के विकास में ईमारत एवं अन्य बांधकाम क्षेत्र में कामगारों की भूमिका को देखते हुवे वर्ष 2011 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा कामगारों के लिए bandhkam kamgar yojana की शुरुवात की गई। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 37 से अधिक योजनाओ का सीधा लाभ दिया जाता है, इसी योजना के अंतर्गत गरीब लाभार्थी श्रमिकों को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुए (essential kit) दी जा रही है।

Bandhkam Kamgar Essential Kit Appointment

एसेंशियल किट के लिए लाभार्थी कामगारों को bandhkam kamgar essential kit appointment लेना अनिवार्य है, तभी उन्हें शिविर एवं दी गई तिथि (तारीख) को योजना का लाभ मिलेगा, अपॉइंटमेंट के लिए kitdist-v2.mahabocw.in/essential-kit/appointment इस पोर्टल पर भेट दे। अब पंजीकरण नंबर और वोटीपी वेरिफिकेशन करके नजदीकी शिविर चुने और तारीख चुने इसके बाद सबमिट क्लिक करे। इस तरह से आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।

बांधकाम कामगार एसेंशियल किट में क्या मिलेगा

बांधकाम कामगार एसेंशियल किट में कामगारों निम्मिलिखित 10 वस्तुओ का संच मिलेगा।

  • पत्र्याची पेटी (Galvanized Trunk)
  • प्लास्टिकची चटई (Plastic Mat)
  • धान्य साठवण कोठी (Grain Storage Tank) (Capacity 25 Kg)
  • धान्य साठवण कोठी (Grain Storage Tank) (Capacity 22 Kg)
  • बेडशीट (Bedsheet)
  • चादर (Chaddar)
  • ब्लॅकेट (Blanket)
  • साखर ठेवण्यासाठीचा डबा (क्षमता १ किलो) (Sugar Container)
  • चहा पावडर ठेवण्यासाठीचा डबा (क्षमता ५०० ग्रॅम)
  • वॉटर प्युरिफायर (१८ लिटर) (Water Purifier) with 2 Candle.

बांधकाम कामगार एसेंशियल किट के लिए पात्रता

  • बांधकाम कामगार क्षेत्र के कामगार योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक कामगार महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • कामगार महाराष्ट्र ईमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल में पंजीकृत होना चाहिए।
  • कामगार ने इससे पहले एसेंशियल किट का लाभ नहीं लिया हो।
  • बांधकाम कामगार की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • कामगार ने 12 महीनों में 90 दिनों से अधिक समय तक बांधकाम कामगार के रूप में काम किया हो।
  • लाभार्थी कामगार के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपए से कम होनी चाहिए।

बांधकाम कामगार एसेंशियल किट के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • मोबाइल नंबर
  • राशन पत्रिका
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • 90 दिन का कार्य प्रमाण पत्र

Bandhkam Kamgar Essential Kit Online Apply

  • बांधकाम कामगारों को योजना का लाभ लेने के लिए एसेंशियल किट अपॉइंटमेंट लेनी है, इसके लिए kitdist-v2.mahabocw.in/essential-kit/appointment पोर्टल पर जाए।
  • यहां BOCW Registration Number दर्ज करे, और Send OTP पर क्लिक करे।
  • अब कामगार के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे पोर्टल में दर्ज करके वेरीफाई करे।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद एसेंशियल किट फॉर्म खुलेगा, यहां Select Camp/शिबीर विकल्प से नजदीकी किस्त वितरण का केंद्र चुनना है।
  • इसके बाद लाभार्थी कामगार को Date of appointment/भेटीची तारीख का चयन करना है।
  • अब आवेदन को सबमिट करना है, और रसीद डाउनलोड करनी है।
  • इस तरह से लाभार्थी बांधकाम कामगार एसेंशियल किट अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।

Bandhkam Kamgar Essential Kit Form

Bandhkam Kamgar Essential Kit FormDownload
Bandhkam Kamgar Essential Kit Appointment OnlineClick Here
Government Resolution (GR)Download

Times OF Yojana एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 2025 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं। लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon