Ladli Behna Yojana 30th Installment: लाडली बहना योजना की 30वी क़िस्त तिथि जारी, इस दिन मिलेगी

Ladli Behna Yojana 30th Installment: लाडली बहना योजना की लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा बड़ी खुशबरी दी है, योजना की सहातया राशि में बढ़ोतरी होने के साथ साथ ३०वीं क़िस्त की तिथि भी जारी की गई है। जिसमे १.६ करोड़ महिलाओ को क़िस्त का लाभ मिलेगा साथ ही जिन महिलाओ को पिछली क़िस्त नहीं मिली है उन्हें एकसाथ दो किस्ते मिलेगी जिसमे २७५० रूपए महिला के खाते में जमा किए जाने वाले है।

Ladli Behna Yojana 30th Installment Date 2025 Overview

विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग
किसने शुरू कीमध्य प्रदेश राज्य सरकार
योजना की शुरुआत२८ जनवरी २०२३
राज्यमध्य प्रदेश
क़िस्त की राशि₹१५००
आगामी क़िस्त३०वीं
उद्देश्यमहिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करना
आधिकारिक वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in

Ladli Behna Yojana 30th Installment Date

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से २८ जनवरी २०२३ को पूर्वमुख्यमंत्री शिवराजसिंग चव्हाण द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के शुरुआती समय में लाभार्थी महिलाओ को १००० रूपए प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की थी जिसे बाद में बढाकर १२५० रूपए प्रति माह किया गया। यह योजना गरीब महिलाओ के आजीविका में एवं पोषण में सुधार करने के अवसर प्रदान कराती है।

योजना के अंतर्गत अबतक लाभार्थियों को २९ किस्तों का लाभ दिया है जिसमे १२५० रूपए महिलाओ को दिए गए, लेकिन पहली बार महिलाओ को ३०वीं क़िस्त में १५०० रूपए मिलने वाले है, ladli behna yojana 30th installment date के तहत अनुमानित तिथि ५ से १० नवंबर २०२५ के बीच जारी हो सकती है।

लाडली बहना योजना 30वीं क़िस्त के लिए पात्रता

महिलाओ को ladli behna yojana 30th installment का लाभ प्राप्त करने हेतु योजना की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है।

  • योजना के अंतर्गत पंजीकृत महिला को ३०वीं क़िस्त का लाभ मिलेगा।
  • महिला का नाम अनंतिम सूचि में होना चाहिए।
  • लाभार्थी सरकारी कर्मचारी या पेंशनधारक नहीं हो।
  • महिला ने ई-केवायसी पूरी कर ली हो।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • योजना के लिए लाभार्थी महिला की आयु २3 वर्ष से अधिक और ६० वर्ष से कम होनी चाहिए।

इन महिलाओ को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ

लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश द्वारा ३०वीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ का चयन कर लिया गया है, इन महिलाओ की अंतिम सूचि पोर्टल पर जारी की है जिसे महिला ऑनलाइन चेक कर सकती है, जिन महिलाओ के नाम अनंतिम सूचि में शामिल है और बैंक खाता डीबीटी से लिंक है उन्हें ही ३०वीं क़िस्त का लाभ दिया जाएगा।

लाडली बहना योजना 30वीं किस्त की धनराशि

योजना के अंतर्गत महिलाओ को शुरुवात में १००० रूपए प्रति माह सहायता राशि दी जाती थी, बाद में इस राशि को बढ़ाया गया और १२५० रूपए प्रति माह किया गया, परन्तु बढ़ती महंगाई ध्यान में लेकर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना में और संशोधन किया है और नवंबर २०२५ से योजना की अनुदान राशि बढ़ाई है। ladli behna yojana 30th installment में लाभार्थियों को १५०० रूपए दिए जाएंगे।

Ladli Behna Yojana 30th Installment List

  • लाभार्थी सूचि चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल ओपन करे।
  • इसके बाद मेनू में “अनंतिम सूचि” विकल्प पर क्लिक करे।
  • इस विंडो में आपको मोबाइल नंबर दर्ज एवं कॅप्चा दर्ज करना है और “ओटीपी प्राप्त करे” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे पोर्टल में दर्ज करे और “ओटीपी सत्यापित करे और आगे बढ़े” ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां जिला, स्थानीय निकाय, ग्रामपंचायत, ग्राम/वार्ड का चयन करना है और “अनंतिम सूचि” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद लाभार्थी सूचि ओपन हो जाएगी, इस सूचि में महिला अपना नाम जांच सकती है।

लाडली बहना योजना ३०वीं क़िस्त स्टेटस

  • लाडली बहना योजना की ३०वीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की सूचि चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in खोले।
  • अब आपको होमपेज पर भुगतान एवं आवेदन की स्थिति विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नई विंडो खुलेगी, यहां लाड़ली बहना आवेदन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे और कॅप्चा भरके “ओटीपी भेजे” पर क्लिक करे।
  • अब आपको ओटीपी वेरीफाई करना है और “खोजे बटन” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, इस पेज से लाभार्थी भुगतान विवरण चेक कर सकती है।

गौरी सव्वालाखे लेखक है जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं।, जिन्हे सरकारी योजनाओ से जुडी जानकारी साझा करने का 5 साल से अधिक का अनुभव है । साथ ही वे Times OF Yojana को CO OWNER भी है लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon